Pushpa 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने होशियारी से 25 दिसंबर की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए दिमाग भिड़ाया, जिसे सुनकर बेबी जॉन के मेर्क्स के होश उड़ जाएंगे।
Pushpa 2 Re-Release: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 इस साल की सबसे बड़ी हिस्ट्री क्रिएट करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने सिनेमा जगत के 100 साल पुराने इतिहास को तोड़ दिया है। अब तक इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में लगभग 1002 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब सुनने में यह आ रहा है कि इस फिल्म के मेर्क्स ने 20 मिनट एक्स्ट्रा फुटेज के साथ इस फिल्म को दोबारा रिलीज करेंगे।
Moviefied Bollywood की रिपोर्ट के मुताबिक मेर्क्स 25 दिसंबर की छुट्टियों को ज्यादा से ज्यादा काम में लेना चाहते हैं। जिससे फिल्म को ओर अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं । हाल ही में फिल्म की लंबाई 3 घंटे 20 मिनट की है जिसमें 20 मिनट एक्स्ट्रा अनसीन फुटेज को जोड़कर इस फिल्म की लंबाई 3 घंटे 40 मिनट की करेंगे। अनसिंग फुटेज को जोड़ने का कारण यह है कि मेकर्स द्वारा उस ऑडियंस को टारगेट करना है जिन्होंने यह फिल्म देखली है। सभी दोबारा उस 20 मिनट के एक्स्ट्रा अनसीन पार्ट को देखने के लिए वापस थिएटर में आए।
इसका एक कारण यह भी है कि 25 दिसंबर दिसंबर को वरुण धवन और ऐटली की अपकमिंग मूवी बेबी जॉन भी सिनेमाघर में आ रही है जिससे जनता डिवाइड ना हो जाए इसके लिए पुष्पा 2 के मार्क्स ने यह चाल चली है पुष्पा 2 और बेबी जॉन के मेर्क्स में पहले ही स्क्रीन शेयरिंग के मामले में आपस में कोल्ड वॉर चल रहा है। अब देखना यह है कि क्या Pushpa 2 कि वह एक्स्ट्रा फुटेज जनता को अपनी ओर आकर्षित करती है या फिर लोग बेबी जॉन को देखने के लिए थिएटर में जाएंगे।
Pushpa 2 के मुकाबले ओर दर्शकों की उम्मीदें:
Pushpa 2 ने इन 16-17 दिनों में दुनिया भर के सिनेमाघरों में तेलका मचा रखा है बाहुबली, केजीएफ, स्त्री 2, जैसी अनोखी फिल्मों को पीठ दिखाते हुए Pushpa 2 भारत की मोस्ट पॉपुलर फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस में ग्लोबली लगभग 1500 से 1600 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है इस मूवी की भारत में कमाई की बात करें तो लगभग 1002 करोड़ रूपए छापे है। इसे आप पता लगा सकते हैं कि Pushpa 2 को ऑडियंस ने कितना प्यार दिया है।
इसके एक तरफ बेबी जॉन फिल्म की बात करें तो यह फिल्म इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड बनने जा रही है इसकी वजह है कि Jawan फिल्म के मेर्क्स एटली, उनको पिछली मूवी में इतनी सफलता मिली जिसे लोग उनके द्वारा बनाई गई फिल्म बहुत ज्यादा पसंद है। आखिर में हमें यह देखना है कि Pushpa 2 फिल्म में 20 मिनट के अनसीन पार्ट को जोड़ने के बाद ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करती है या नहीं।