Share this Post

IND vs AUS 4th Test Live: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की शुरुआत थोड़ी देर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.

LIVE NEWS & UPDATES

 

26 Dec 2024 06:22 AM (IST)विकेट की तलाश में भारत

ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की है. उसने 16 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 83 रन ठोक दिए हैं. सैम कॉन्सटस 55 रन और उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

26 Dec 2024 06:11 AM (IST)कॉन्सटस ने डेब्यू पर ठोकी फिफ्टी

सैम कॉन्सटस ने डेब्यू मुकाबले में फिफ्टी जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों का सामना किया.

26 Dec 2024 05:56 AM (IST)50 रनों की ओपनिंग साझेदारी

सैम कॉन्सटस और उस्मान ख्वाजा के बीच 50 रन से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी हो गई है.

26 Dec 2024 05:51 AM (IST)

सबसे बड़ी साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर ली है. अब तक सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी 31 रनों की थी.

26 Dec 2024 05:44 AM (IST)ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की है. 9 ओवर के बाद टीम ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. सैम कॉन्सटस ने तबाही मचा दी है. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही बुमराह को अटैक किया और एक ही ओवर 14 रन बटोर लिए और 32 गेंद में 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 22 गेंद में 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं26 Dec 2024 05:39 AM (IST)

 

4483 गेंद बाद बुमराह को लगा छक्का

टेस्ट क्रिकेट में तीन साल और 4483 गेंद के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा है. 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम कॉन्सटस ने थर्ड मैन की दिशा में रैम्प शॉट के साथ छक्का लगाया था.

26 Dec 2024 05:33 AM (IST)कॉन्सटस ने लगाया जोरदार छक्का

जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. कॉन्सटस लगातार बुमराह के खिलाफ अटैक कर रहे हैं. उन्होंने 7वें ओवर में बुमराह को 1 चौका और 2 छक्के जड़ दिए हैं.

26 Dec 2024 05:24 AM (IST)बैटिंग के लिए शानदार पिच

मेलबर्न की पिच पर काफी घास छोड़ा गया है. इसलिए शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन धूप खिलने के साथ ही पिच धीरे-धीरे बैटिंग के लिए आसान हो जाएगी.

26 Dec 2024 05:21 AM (IST)ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा डेब्यूटांट

सैम कॉन्सटस ने 19 साल 85 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू किया है. इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर इयन क्रेग हैं, जिन्होंने 17 साल 239 दिन, दूसरे नंबर पर पैट कमिंस (18 साल 193) और तीसरे नंबर पर टॉम गैरेट (18 साल 232 दिन) हैं.

26 Dec 2024 05:17 AM (IST)बुमराह-कॉन्सटस के बीच बैटल

बॉक्सिंग डे टेस्ट में अभी तक 3 ओवर फेंके जा चुके हैं, जिसमें 19 साल के युवा ओवर सैम कॉन्सटस ने दो ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना किया है. हालांकि, वो अभी तक ज्यादातर गेंद पर बीट हुए हैं. लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. कॉन्सटस ने एक बार बुमराह को विकेट पीछे रिवर्स स्कूप मारने की कोशिश की.

26 Dec 2024 05:05 AM (IST)शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट

बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. सैम कॉन्सटस का ने डेब्यू किया है. वो पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे हैं.

26 Dec 2024 04:38 AM (IST)शुभमन गिल बाहर

भारतीय कप्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए एक एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को उतारा है.

26 Dec 2024 04:37 AM (IST)सैम कॉन्सटस करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दो बदलाव किए हैं. नाथन मैक्स्वीनी की जगह 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्सटस डेब्यू करेंगे, जबकि स्कॉट बोलैंड चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह लेंगे.

26 Dec 2024 04:35 AM (IST)टीम इंडिया की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

26 Dec 2024 04:35 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड नाथन लॉयन

26 Dec 2024 04:33 AM (IST)

पैट कमिंस ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

26 Dec 2024 04:31 AM (IST)

मेलबर्न में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली को मेलबर्न का मैदान काफी पसंद आता है. उन्होंने यहां 6 पारियों में 52 की औसत से 316 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.

26 Dec 2024 04:28 AM (IST)

सिर्फ भारत से हारी है ऑस्ट्रेलिया की टीम

मेलबर्न में पिछले 13 सालों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ दो बार हार सामना करना पड़ा और दोनों ही बार उसे भारतीय टीम ने हराया.

26 Dec 2024 04:23 AM (IST)

10 साल से नहीं हारा भारत

मेलबर्न के मैदान पर पिछले 10 सालों से टीम इंडिया कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. 2014 में भारतीय टीम ने यहां ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉ खेला था. वहीं 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

26 Dec 2024 04:21 AM (IST)

MCG में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे.

26 Dec 2024 04:15 AM (IST)

सेशन की टाइमिंग

मेलबर्न टेस्ट का पहला सेशन भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से 7 बजे तक, दूसरा सेशन सुबह 7:40 बजे से 9:40 बजे तक खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी सेशन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक खेला जाएगा.

26 Dec 2024 04:13 AM (IST)

4.30 बजे होगा टॉस

मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए भारतीय समय के अनुसार सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर टॉस किया जाएगा.

26 Dec 2024 04:11 AM (IST)

थोड़ी देर में शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाने वाला टेस्ट थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा.

 

India vs Australia Boxing Day Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी. इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम के नाम रहा था. वहीं, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन तीसरा मैच में बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल सका था. ये एक बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जो साल के आखिरी महीने के आखिरी सप्ताह में क्रिसमस के अगले दिन से शुरू होता है. पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था, तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *